Breaking News 
                            
Trending 
                            
 
                                                                    			
                            
आरोग्य आयुष्मान मंदिर के डिस्प्ले बोर्ड पर होगा सुमन कार्यक्रम की सूचना
सुमन कार्यक्रम के तहत गर्भवतियों को दी जाती है बेहतर स्वास्थ्य सेवा
लखीसराय -
बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जिले में सुमन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है . गर्भवती महिलाओं एवं प्रसव के बाद उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर शिशु मृत्यु दर में कमी लाना .इस कार्यक्रम को अब जिले के चिन्हित आरोग्य आयुष्मान मंदिर यानि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर भी चलाया जाना है .जिसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा दिशा निर्देश पर सुमन (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन) कार्यक्रम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ ) को पत्र द्वारा निर्देश दिया गया है की सुमन कार्यक्रम के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का चार्ट डिस्प्ले बोर्ड पर लगायें साथ ही अंकित स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें .
जिला के डीपीसी सुनील कुमार बताया कि सुमन कार्यकर्म का डिस्प्ले बोर्ड जिले के जानकीपुर , तेतरहट,गोपालपुर ,वलीपुर ,राहतपुर ,भवानीपुर ,कोनिपार,रामनगर बरतारा,बिल्लो ,दरियापुर ,सहजादपुर ,बिरुपुर ,तरहारी,बहछा आरोग्य आयुष्मान मंदिर पर लगाने का निर्देश दिया गया है . इन संस्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने से समुदाय के लोग जो इस बात से पूरी तरह अनजान हैं की सुमन कार्यक्रम के तहत क्या -क्या सुविधा दी जा रही है उसके बारे में जानकारी होने के साथ उसका लाभ भी उठा पायेंगे ,
सुनील कुमार ने बताया की सुमन कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सुविधा का बोर्ड जो डिस्प्ले बोर्ड पर लगाया जाना है वो है :
प्रसव के बाद ( न्यूनतम 48 घंटे के बाद ) स्वास्थ्य केंद्र से घर तक छोड़ने की व्यवस्था, प्रसव के बाद शीघ्र स्तनपान की शुरुआत एवं सहयोग करना, बीमार नवजात एवं शिशुओं के इलाज हेतु उचित प्रबंधन, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा प्रसव,
कम से काम चार प्रसव पूर्व जाँच एवं छह गृह आधारित नवजात देखभाल (HBNC ) का प्रावधान, एमटीपी एक्ट के अनुसार व्यापक गर्भपात देखभाल सेवाओं का प्रावधान, परिवार नियोजन एवं सुरक्षित मातृत्व के लिए उचित परामर्श , स्वास्थ्य सुविधाओं केन्द्रों से पंजीकृत जन्म -प्रमाण पत्र ,
जन्म पर दिए जाने वाला टीकाकरण , घर से स्वास्थ्य केंद्र तक निःशुल्क परिवहन सेवा ( डायल 102), मातृत्व सबंधित जटिलताएँ की पहचान करना एवं प्रबंधन के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान करना ,
सुरक्षित मातृत्व पुस्तिका तथा मातृ और शिशु संरक्षण कार्ड , माँ से शिशु में HIV,HB के संचारण का उन्मूलन के साथ सम्मानजनक देखभाल के साथ गोपनीयता एवं गरिमा का ध्यान रखना .
 
                                                    
                                                     
                                                    
                                                     
                                                    
                                                     
                                                    
                                                     
                                                    
                                                    

रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha